जेईई मेन रिजल्ट 30 अप्रैल से पहले कभी भी आ सकता है: JEE Main Result 2019|Swapnil Sir Online

JEE Main Result 2019 30 अप्रैल से पहले किसी भी दिन जारी किया जा सकता है.

 स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाना होगा.

JEE Main 2019 परीक्षा 7,8, 9, 10 और 12 अप्रैल को आयोजित की गई थी. इसमें करीब 11 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

 जबकि पहली परीक्षा जनवरी में हुई थी. जनवरी में हुई परीक्षा में  8.75 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस परीक्षा में 15 स्टूडेंट्स ने 100

 परसेंटाइल हासिल किए थे.  बता दें कि जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा में आर्थिक आधार पर पिछड़े वर्ग (EWS) के स्टूडेंट्स को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.

JEE Main Result 2019 HOW TO CHECK: 
Follow the steps :-
- Students को  ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाना होगा.
- अपना एप्लीकेशन Number  और Date Of Birth  डालकर Login  करना होगा.
- आपका रिजल्ट आपकी Screen  पर आ जाएगा.
- And Click Print Button. 
______________________

 NITs, IIITs, CFTIs For  इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर Courses Admission. 
__________



Post a Comment

0 Comments

Close Menu