अभी भी वक्त है पढलो, अगर जिंदगी ने अपने तरीके से पढ़ाना शुरू किया ना, तो......... | SWAPNIL KANKUTE

अभी भी वक्त है पढलो, अगर जिंदगी ने अपने तरीके से पढ़ाना शुरू किया ना, तो आपकी हालत खराब हो जाएगी जैसे कई यों की हुई पड़ी हे, क्यूँ मन नही लग रहा पढ़ाई मे ऐसा किया हे जो मन  नही लगने दे रहा , मुझे पता  हे वो क्या हे ओर तुम्हें भी अच्छे से पता हे वो किया हे कुछ दिनो, महीनों, सालों उखाड़ फेंको उन चीजों को अपनी जिंदगी से ओर लग जाओ पढ़ाई मे। आजकल करने के चक्कर मे सब कुछ बर्बाद हो जाएगा फिर चाहे कितनी ही किताबें पढ़ लेना यदि वह समय निकाल गया तो कुछ काम नही आएगा आज पढलो ओर अपना कल सुधार लो।


Admin

Post a Comment

Previous Post Next Post