शहीद दिवस (भारत)


WEEKLY UPDATES DIGITAL MAGAZINE
             www.SwapnilSir.TK
👉🏻भारत में कई तिथियाँ शहीद दिवस (सर्वोदय दिवस) के रूप में मनायी जातीं हैं, जिनमें मुख्य हैं- ३० जनवरी, २१ अक्टूबर, १७ नवम्बर तथा १९ नवम्बर।
👉🏻३० जनवरी १९४८ को महात्मा गांधी की हत्या हुई थी।
👉🏻23 मार्च 1931 के दिन अंग्रेजों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी पर लटका दिया गया था।
भगत सिंह (28 सितम्बर 1907 - 23 मार्च 1931) एक जाट सिख परिवार से थे।
👉🏻१6 नवम्बर रानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिन है
                                       DOWNLOAD PDF  


*शहीद दिवस कैसे मनाते हैं*
👉🏻शहीद दिवस के दिन भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधान मंत्री आदि दिल्ली के राजघाट पर बापू की समाधि पर फूलों की माला चढ़ाकर व सैन्य बलों द्वारा सलामी देकर श्रद्धाजलि दी जाती है. इसके उपरांत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अन्य शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन धारण किया जता है.

📱 *महत्वपूर्ण इन्फॉर्मेशन अभ आपके व्हाटसप्प नंबर पर, स्वप्नील सर सामुदायिक सेवा जॉइन करणे के लिए लिंक पर  क्लिक :👉🏻http://bit.ly/2TnwEeG*

JOIN WHATSAPP 

आपका की प्रातिक्रिय देन के लिए comment  Send करे !
Swapnil Kankute

Post a Comment

Previous Post Next Post